Posts

लखनऊ मेट्रो की 12 खासियत | Lucknow Metro Train

Image
लखनऊ. यूपी का ड्रीम प्रोजेक्ट लखनऊ मेट्रो 5 सितंबर शुरू होने वाला है। होम मिनिस्टर  राजनाथ सिंह  और सीएम योगी इसका इनॉगरेशन करेंगे। साथ ही पहली बार मेट्रो की सवारी भी करेंगे। मेट्रो के 8.30 किलोमीटर के पहले चरण में 8 स्टेशन हैं, बाकी के हिस्से पर अभी काम चल रह है।  6 सितंबर को पब्ल‍िक के लिए किया जाएगा ओपन... - 5 सितंबर से लखनऊ मेट्रो दौड़ने लगेगी। पब्लिक के लिए इसे अगले दिन यानी 6 सितंबर से शुरू किया जाएगा। - इसमें सफर करने के लिए 2 सितंबर को मेट्रो गो कार्ड का काउंटर लगाया गया। पहले दिन 610 कार्डों की बिक्री हुई।  - 28 अगस्त को मेट्रो की नई वेबसाइट भी लॉन्च कर दी गई। इसपर सभी रूट के लिए ऑनलाइन टिकट और मेट्रो कार्ड लिए जा सकेंगे। ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक चलेगी, ये रहेगी टाइमिंग - लखनऊ मेट्रो रोजाना सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी, कुल साढ़े 8 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। - इस दूरी में कुल 8 स्टेशन हैं। इसका एवरेज हर एक किलोमीटर पर एक मेट्रो स्टेशन है। - इसमें टांसपेार्ट नगर, कृष्णा नगर, सिंगार नगर, आलमबाग, आलमबाग बस स्टैंड, मवैया, दुर्गापुरी और चा...